आप के सुझाव और सहयोग

  • ‘हिंदी से प्यार है’ समूह के अंतर्गत हमने एक नई पारियोजना का आरंभ किया है |
  •  हम हिंदी की 100 कालजयी पुस्तकों का चयन करेंगे और उन सौ पुस्तकों पर संक्षेप में करीब 8-10 मिनट का वीडियो बनाएंगे | पुस्तकों का चयन हमारे संपादक मंडल और कुछ हद तक अन्य विद्वानों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर होगा | 
  •  वीडियो किसी ऐसे विद्वान की सहायता से बनाया जाएगा जो पुस्तक और लेखक के ‘रचना संसार’ से परिचित हो | 
  •  यह वीडियो सीधी सीधी , सरल भाषा में दर्शकों को यह बताएगा कि इस पुस्तक में क्या अच्छा है और इसे क्यों पढ़ना चाहिए? 
  •  यह वीडियो किसी भी रूप में कृति की साहित्यिक आलोचना नहीं होगी |
  •  हमारा उद्देश्य है कि पाठकों (विशेष कर युवा वर्ग) का हिंदी की कालजयी पुस्तकों से परिचय करवा कर उन्हें यह किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित/। आकर्षित कर सकें |
  •  हम वीडियो के साथ किताब के बारे में 2-3 पंक्तियों का परिचय और वह विविध माध्यमों (प्रिन्ट , ई-बुक, किन्डल आदि ) में कहाँ उपलब्ध है , उस की जानकारी और लिंक भी देंगे जिस से कि पाठक उस तक पहुँच सकें | 
  • जैसे जैसे वीडियो तैयार होते जाएंगे , हम उन्हें ‘हिंदी से प्यार है’ की वेब साइट पर लगाएंगे | इन्हें अन्य संस्थाओं की ‘वेब साइट’ पर उपलब्ध करवाने पर भी विचार किया जा सकता हैं | 
  • हमारा उद्देश्य सिर्फ अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचना है और उन्हें अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना है | 
 आप के सुझाव और सहयोग आमंत्रित हैं |  इस के लिए आप इस फॉर्म पर अपने सुझाव दे  सकते हैं 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

पुस्तकों के सुझाव

कृपया पुस्तकों के सुझाव यहाँ दे  Loading… अभी तक प्राप्त सुझाव